Thursday, April 30, 2015

पट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

खबरी -- सरकार ने पट्रोल और डीजल की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की। 


गप्पी -- सावधान ! आगे खतरनाक मोड़ है।

मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी हड़ताल और बंद पर

खबरी -- प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा है की वो हड़ताल और बंद को पसन्द नही करती। 


गप्पी --- बहुत खूब , बहुत खूब , हा हा हा हा। जब वो आपके खिलाफ हो तब। 

बाबा रामदेव गारंटी से लड़का होने की दवा बाजार में उतारी

खबरी -- बाबा रामदेव जो "बेटी  बचाओ,बेटी पढ़ाओ" अभियान चलाने वाली हरियाणा सरकार के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं, ने गारंटी से लड़का होने की दवा बाजार में उतारी। 


गप्पी -- बेटी नाम की समस्या से छूटकारा पाने का तरीका तो बाबा रामदेव ने बता दिया, देश की बाकि समस्याओं का इलाज साध्वी प्राची और साक्षी महाराज बता देंगे।

माँ बेटी को बस से नीचे फेंकने की घटना पर प्रकाश सिंह बादल

खबरी -- पंजाब में बादल साहब की खुद की कम्पनी की बस में छेड़छाड़ का विरोध करने पर माँ बेटी को बस से नीचे फेंकने की घटना पर प्रकाश सिंह बादल ने कहा की बदकिस्मती से बस हमारी है परन्तु मैंने कभी इसमे रूचि नही ली। 


गप्पी -- बादल साहब , बदकिस्मती से सरकार भी आपकी है, लोगों की तकलीफों में थोड़ी रूचि लिया करो।

Wednesday, April 29, 2015

मीडिया द्वारा हड़ताल की ख़बरें ब्लैक आउट

खबरी -- मीडिया में 30 अप्रैल ट्रान्सपोर्ट हड़ताल और बंगाल आम हड़ताल की ख़बरें नही। 


गप्पी -- जो चीज आकाओं को पसंद नही, उसकी खबर नही।  मीडिया की स्वतन्त्रता इस नियम के आधीन है।

2018 तक 50 करोड़ इंटरनेट कनैक्शन

खबरी -- केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रशाद ने कहा है की सरकार 2018 तक 50 करोड़ इंटरनेट कनैक्शन के लिए प्रयास कर रही है। 


गप्पी -- अब कम्पनियों को तो केवल रेट बढ़ाने के लिए प्रयास करना है , आपको इसका फल जरूर मिलेगा मंत्री जी , लोगों से भी और कम्पनियों से भी।

जार्ज बर्नार्ड शॉ का नीति वाक्य

खबरी -- जार्ज बर्नार्ड शॉ का एक मशहूर वाक्य है की जो सरकार पीटर को लूट कर पॉल को देती है वो हमेशा पॉल के समर्थन पर निर्भर रहती है। 


गप्पी -- जाहिर है की फिर तो पॉल का  सरकार चुनने का  एक ही मापदण्ड  होगा " लूटने की क्षमता " 

गेहूं की खरीद पर केंद्र सरकार

खबरी -- केंद्र सरकार ने संसद में कहा है की सरकार किसानो से गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी।


गप्पी -- अब दाने बचे ही कितने हैं।


Tuesday, April 28, 2015

अमरीका द्वारा मध्य पूर्व में दोनों पक्षों को हथियार देने पर

खबरी -- इस तरह की सूचनाएँ हैं की अमेरिका अरब देशों में चलने वाले युद्ध में दोनों पक्षों को हथियार दे रहा है। 

गप्पी -- अपने हथियार अपने ही दुश्मनों पर चलवा रहा है और वो भी उनसे पैसे लेकर। 


बंगाल म्युनिसिपल चुनाव

खबरी -- क्या आप बंगाल म्युनिसिपल चुनाव में जितने वाले को बधाई नही देंगे ?


गप्पी -- बधाई हो तृणमूल कांग्रेस , बधाई हो बंगाल पुलिस , बधाई हो इलेक्शन कमीशन।

Monday, April 27, 2015

चित्तूर एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट

खबरी -- सुप्रीम कोर्ट ने चित्तूर एनकाउंटर की सीबीआई जाँच से इनकार किया। 


गप्पी -- ठीक ही किया , गरीब तो रोज ही मरते हैं , किस-किस की जाँच करवाओगे।

सलमान खुर्शीद ने गाया "कल हो ना हो"

खबरी -- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सैफ अली खान का रोल करते हुए गाना गाया "कल हो ना हो"


गप्पी -- उत्तर प्रदेश में तो आपके लिए "कल होने " की कोई उम्मीद नजर नही आ रही।

Sunday, April 26, 2015

मोबाइल कम्पनिओं ने नारा दिया है "सबका इंटरनेट , सबका विकास" .

खबरी -- मोदी जी के "सबका साथ, सबका विकास " नारे की तरह मोबाइल कम्पनिओं ने भी नारा दिया है "सबका इंटरनेट , सबका विकास" . 


गप्पी -- जब मोदी जी ये नारा लगा रहे थे तो उनका इशारा 10 उद्योगपतियों की तरफ था , और इनका  इशारा 10 कम्पनिओं की तरफ है। बाकि लोग जो चाहें समझें।

Saturday, April 25, 2015

सुब्रमणियम स्वामी द्वारा आसाराम बापू का केस लड़ने की घोषणा

खबरी -- वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमणियम स्वामी ने आसाराम बापू का केस लड़ने की घोषणा की। 


गप्पी -- स्वामी - स्वामी मौसेरे भाई। 

AAP की रैली में किसान द्वारा आत्महत्या

खबरी -- बीजेपी का कहना है की किसान की आत्महत्या के बाद भी केजरीवाल का भाषण कैसे चलता रहा ?


गप्पी -- उसी तरह जैसे प्रतिदिन 46 किसानो की आत्महत्या के बाद भी सरकार चल रही है। 


मोदीजी ने दिल्ली मेट्रो रेल से यात्रा की

खबरी -- प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो रेल से यात्रा की। 


गप्पी -- मेट्रो रेल भी देख ली ? देखो भाड़ा बढ़ने की खबर कब आती है। 


खबरी -- प्रधानमंत्री ने कहा है की पब्लिक ट्रान्सपोर्ट पर भरोसा कीजिये। 


गप्पी -- रेल के जनरल डिब्बे की हालत यह है की गिलहरी भी नही घुस सकती तो और कितना भरोसा करें। थोड़ा भरोसा सरकार को भी करना चाहिए, पूरे बजट में एक भी गाड़ी नही। 

Friday, April 24, 2015

राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा पर

खबरी -- अभी राहुल गांधी दो महीने छुट्टी लेकर मेडिटेशन करके आये हैं ,और आते ही पैदल केदारनाथ की यात्रा पर चले गए।  लोग कह रहे है की ---------


गप्पी -- नही-नही , ये गलत बात है वो कोई सन्यास नही ले रहे है, अफवाह मत फैलाओ। 


UN द्वारा जारी खुशहाल देशों की रिपोर्ट

खबरी -- UN की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान , बांग्लादेश और यहां तक की युद्धग्रस्त फिलिस्तीन ,इराक और यूक्रेन भी भारत से ज्यादा खुशहाल (happier ) देश हैं।


गप्पी -- लगता है ये लोग न तो हमारे प्रधानमंत्री के भाषण सुनते हैं और न सरकारी विज्ञापन देखते हैं। 

Wednesday, April 22, 2015

इंटरनेट के सवाल पर राहुल गांधी

खबरी -- राहुल गांधी ने कहा है की मोदी सरकार जमीन की तरह इंटरनेट भी कॉर्पोरेट को देना चाहती है। 


गप्पी -- आप लोगों ने इस तरह की दो-चार चीजें ही तो छोड़ी हैं जिन्हे देकर वो अपनी वफादारी साबित कर सकें। 


गौ वंश की हत्या पर प्रतिबंध

खबरी -- गौ वंश की हत्या पर जो प्रतिबंध लगाया गया है , क्या उसमे बूढी हो जाने पर भूख से मार देने वाले भी शामिल हैं। 


गप्पी -- इस तरह तो कुपोषण , बिना दवाइयों और लू और सर्दी में मरने वाले बेघर लोगों की हत्या के अपराध में सभी सरकारें फांसी चढ़ चुकी होती।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मोदी की प्रशंसा पर राहुल गांधी

खबरी -- राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा है की अमेरिकी राष्ट्रपति ने इतिहास में दो ही नेताओं की तारीफ की है , एक मिखाइल गोर्बाचोव और दूसरे मोदी। 


गप्पी -- लेकिन एक फर्क है , गोर्बाचोव को अमेरिका को देने के लिए सोवियत संघ को तोडना पड़ा था , परन्तु मोदी जी की योग्यता उनसे ज्यादा है। 


Thursday, April 16, 2015

हिन्दू - धर्म या जीवन जीने का रास्ता

खबरी -- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है की हिन्दू कोई धर्म नही बल्कि " जीवन की राह"  है।


गप्पी -- जब हिन्दू कोई धर्म ही नही है तो RSS  और VHP धर्मान्तरण का आरोप क्यों लगाते हैं ?


कॉर्पोरेट्स पर बकाया टैक्स

खबरी -- सरकारी अनुमानों के अनुसार कॉर्पोरेट्स पर 3 लाख 18 हजार  करोड़ टैक्स बकाया है और बैंको का 2 लाख 60 हजार करोड़ लगभग डूब चुका है। 


गप्पी -- वित्त मंत्री जी, सबसे बड़ा स्विस बैंक तो देश में ही बैठा है, ये तो ले लीजिये। 


Wednesday, April 15, 2015

धर्म और राजनीति

खबरी -- भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है की धर्म के मामले धर्म गुरुओं पर छोड़ देने चाहियें। उन पर राजनीति नही होनी चाहिए। 


गप्पी -- लेकिन ये तो भाजपा ही है जिसने मंदिर बनाने का काम राजनेताओं (आडवाणीजी ) को और राज करने का काम साधुओ (योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज आदि ) को दे दिया। 


ट्विटर के बारे में नोम चोम्स्की

खबरी -- मशहूर लेखक नोम चोम्स्की का कहना है की "मैं ट्विटर कभी नही देखता, क्योंकि वो मुझे कोई जानकारी नही देता। "

 

गप्पी -- लेकिन आपको अगर ये जानना हो की मोदीजी ने आज क्या कहा, तो आपको ट्विटर ही देखना पड़ेगा। 

 

बीस साल बाद रफाल "मेक इन इंडिया "

खबरी -- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है की 20 साल बाद भारत में बनेगा रफाल विमान। 

 

गप्पी -- क्या हम ये मान रहे हैं की अगले 20 साल में भी हमसे अपना स्वदेशी विमान नही बनेगा, और हम 35 साल पुरानी रफाल की तकनीक इस्तेमाल करेंगे। 

 

Tuesday, April 14, 2015

खबरी -- आम आदमी पार्टी के योगेन्द्र यादव गुट ने स्वराज संवाद का आयोजन किया।

गप्पी -- "स्वराज " का मतलब उनका "खुद का राज " न।

खबरी -- एक अमेरिकी जनरल ने कहा है की ISIS को अमेरिका ने बनाया और उसके लीबिया के बेनगाजी कार्यालय ने उनको हथियार उपलब्ध करवाये।

गप्पी -- और कितने अमेरिकी पत्रकारों का गला काटने का सौदा हुआ, ये भी साथ में ही बता दीजिये।

खबरी -- एक लेखक ने कहा है की शिवसेना ने मुस्लिमों के वोट के अधिकार को छीनने वाला बयान महाराष्ट्र में अपनी खोई जमीन फिर से हासिल करने के लिए दिया है।

गप्पी -- ये राजनेता हमेशा गलत ब्यानो और गलत कामों पर ही भरोसा क्यों करते हैं।

खबरी -- खबर है की हरियाणा सरकार ने बाबा रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया।

गप्पी -- पहले तो बाबा का दर्जा केंद्र के कैबिनेट मंत्री से भी बड़ा था ,कहीं पद्म सम्मान वाली बात न हो जाए।

Monday, April 13, 2015

खबरी -- इकनोमिक टाइम्स में लेख है की एक साल में कुछ ठोस नही कर पाई मोदी सरकार।

गप्पी -- ऐसा नही है , प्रचार तो बहुत "ठोस" कर रही है।

खबरी -- शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने कहा है की मुस्लिमों का वोट का अधिकार छीन लेना चाहिए।

गप्पी -- पहले इन्होने भारतीय संविधान से "समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता " शब्द निकलने की मांग की थी। बाद में इन्हे लगा की ये थोड़ा ज्यादा है तो अब उसे किस्तों में करने को कह रहे हैं। 

पहली क़िस्त- मुस्लिमों का वोट का अधिकार छीनो। 

दूसरी क़िस्त - महाराष्ट्र में परप्रांतियों का वोट का अधिकार छीनो। 

तीसरी क़िस्त - महाराष्ट्रियनो में दलितों का वोट का अधिकार छीनो। 

चौथी क़िस्त - शेष बचे हुओं में से महिलाओं का वोट का अधिकार छीनो। 

ऊपर बताये गए सभी लोग हमारे हिसाब से नागरिक नही वोटबैंक हैं।

Saturday, April 11, 2015

खबरी -- शशि थरूर ने कहा है की सब कुछ प्रधानमंत्री ऑफिस से तय होता है।

गप्पी -- पहले ये आरोप लगता था की कुछ भी प्रधानमंत्री ऑफिस से तय नही होता। पता नही वो दिन कब आएगा की जिसको तय करना चाहिए , वही तय करेगा।

खबरी -- नितिन गडकरी ने कहा है की किसान को भगवान और सरकार के भरोसे नही रहना चाहिए।

गप्पी -- दोनों ने जो किसान के साथ किया है , उससे तो अब ये बात किसानो की समझ में आ ही गयी होगी।

खबरी -- सुना है की पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के समय पोडियम पर हिंदी शब्द लिखे हुए थे।

गप्पी -- हमारा हाल यह है की पुरे विदेशी कोट में केवल बटन देशी लगा हो तो जय-जयकार कर उठते हैं।

Thursday, April 9, 2015

खबरी -- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है की भूमि अधिग्रहण बिल पास होने पर 30 करोड़ भूमिहीन लोगों को रोजगार मिलेगा।

गप्पी -- क्या फर्क पड़ता है , बाद में बोल देंगे की यह तो एक जुमला था।

खबरी -- मैंने तुम्हे जो चार मुख्य समाचार सुनाए हैं , उन पर तुम्हारा क्या कहना है।

गप्पी -- वो चार नही बल्कि एक ही समाचार है जो तुमने मुझे चार टुकड़ों में सुना दिया।  असल में यह समाचार इस प्रकार है। 

     भारत सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में नेपाल और बांग्ला देश से भी नीचे पहुंचा , जिस पर भारत सरकार ने ग्रीन पीस का लाइसेंस रद्द कर दिया , इसके बाद मूडीज ने भारत की रेटिंग बढ़ा दी जिससे शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी।

खबरी -- समाचार है की पक्षियों में उल्लुओं और गिद्धों की संख्या तेजी से कम हो रही है।

गप्पी -- चिंता की कोई बात नही है , इन दोनों नस्लों की संख्या मनुष्यों में तेजी से बढ़ रही है।

खबरी -- सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में भारत 101 वें स्थान पर , नेपाल व बांग्लादेश से भी नीचे।

गप्पी -- हम आम जनता को न पीने का पानी देते हैं, न शिक्षा , न इलाज और न भोजन।  कम से कम अब तो देशी - विदेशी पूंजीपतियों को हम पर भरोसा करना चाहिए की हम उनका पूरा ख्याल रखेंगे।

Tuesday, April 7, 2015

खबरी -- नरेंद्र मोदी ने कहा है की अमित शाह, गांधी और लोहिया जितने ही करिश्माई नेता हैं। और अमित शाह ने कहा है की भगत सिंह ने तो देश के लिए केवल जान दी थी , हम तो देश के लिए जी रहे हैं। देश के लिए जीना मरने से बड़ी कुर्बानी है।

गप्पी -- भाजपा नेताओं को इतनी ईमानदारी तो बरतनी चाहिए की जैसे सौ निम्बुओं की शक्ति का दावा करके कपड़े धोने का पावडर बेचने वाले विज्ञापन के नीचे  छोटे अक्षरों में लिखा होता है की इसमें निम्बू नही है उस तरह ये भी लिख दें की ये केवल जुमलेबाजी है।

खबरी -- सुना है की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है की सरकार का बकरी की हत्या पर प्रतिबंध का इरादा नही है।

गप्पी -- क्योंकि बकरी माँ नही होती , मेरा मतलब है माँ होती है लेकिन हमारी माँ नही होती।

खबरी -- विश्व हिन्दू परिषद ने कमल हासन की नई फिल्म Uthama Villain पर रोक लगाने की मांग की है। विहिप का कहना है की फिल्म का एक गाना हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

गप्पी -- डार्विन का ये कहना की मनुष्य  के पूर्वज बन्दर थे , इससे मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचती है।  मैं मांग करता हूँ की डार्विन की सभी पुस्तकों पर रोक लगाई जाये।

खबरी -- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है की भूमि अधिग्रहण बिल किसानो के भले के लिए है।

गप्पी -- सरकार मानती है की किसान इसलिए परेशान है की वो किसान है।  और वह किसान इसलिए है की उसके पास जमीन है।  नया बिल उसकी इस परेशानी को हल करेगा। न रहेगा बांस, और न बजेगी बांसुरी।

Sunday, April 5, 2015

खबरी -- खबर आई है की रेलवे ने सुचना के अधिकार तहत मांगी गई जानकारी देने के लिए प्रत्येक पेज के 1000 रूपये के हिसाब से दो करोड़ से ज्यादा रूपये मांगे।

गप्पी -- रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं , और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट सर्टिफाइड कॉपी देने के 1000 रूपये तो लेता ही है, उन्होंने समझा होगा की ऐसा ही मामला है।

खबरी --समाचार है की जनता दल परिवार की 6 पार्टियों का विलय हो रहा है।

गप्पी -- लेकिन ये सभी पार्टियां ऐसे रासायनिक तत्व से बनी हैं , जो न तो खुद घुलनशील है और न दूसरे को अपने में घुलने देता है।

खबरी -- प्रधानमंत्री मोदी ने जजों के सम्मेलन में कहा है की 1700 कानूनो को ख़त्म करना चाहता हूँ।

गप्पी -- लेकिन कुछ लोगों को तो शक है की पूरे संविधान को ही ख़त्म --------------

Saturday, April 4, 2015

खबरी ----एक अमरीकी अदालत ने कहा है की योगा धार्मिक आजादी के नियमों का उललंघन नही करता।

गप्पी --- धार्मिक आजादी के नियमों का उल्लंघन योगा नही बल्कि योगी और योगगुरु करते हैं।

खबरी --- अमरीका ने कहा है की वो यमन की legitimate सरकार को बचाने में गल्फ राष्ट्रों की पूरी मदद करेगा। ये legitimate सरकार का क्या मतलब होता है ?

गप्पी --- legitimate  का मतलब होता है अमरीका की पसंद की सरकार।

खबरी --- योगेन्द्र यादव ने कहा है की वो ये सब पार्टी की आत्मा को बचाने के लिए कर रहे हैं।

गप्पी --- लेकिन क्या आत्मा को बचाने के लिए शरीर (पार्टी ) को मारना जरूरी है।

खबरी ----- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है की जिन लोगों ने भाजपा को वोट नही दिया था , वो भी भाजपा के सदस्य बन रहे हैं।

गप्पी ----ये सारे सत्ता के गुड की तरफ दौड़ने वाले चींटे तो नही हैं।

खबरी - गोवा पुलिस ने कहा है की स्मृति ईरानी द्वारा पकड़े गए ख़ुफ़िया कैमरे वाली दुकान के सभी मुख्य पदाधिकारिओं से पूछताछ की जाएगी।

गप्पी -- पर सरकार के मन्त्रालयों में जासूसी करने वाली कम्पनियो के मुख्य पदाधिकारिओ से तो पूछताछ नही की गयी।