Showing posts with label Modiji education degree. Show all posts
Showing posts with label Modiji education degree. Show all posts

Saturday, April 30, 2016

News Comment -- मोदीजी की डिग्री और शासन की जिम्मेदारी

खबरी -- आजकल मोदीजी की डिग्री पर बहुत सवाल उठ रहे हैं ?

गप्पी -- मोदीजी और स्मृति ईरानी जी की डिग्री पर शुरू से सवाल उठ रहे हैं। हमारे देश में मंत्री बनने और चुनाव लड़ने के लिए तो कोई शर्त है नहीं। उसके बावजूद इन दोनों नेताओं का अपनी डिग्री को छुपाना उनकी हीनभावना का परिचायक है। वर्ना देश में उनसे कम पढ़े लेकिन बहुत ही कामयाब और उचे दर्जे के नेता रहे हैं। इन दोनों नेताओं को हीन भावना से बाहर निकलना चाहिए।

खबरी -- अगुस्ता डील पर बीजेपी नेता कह रहे हैं की कांग्रेस बताए की पैसा किसने खाया ?

गप्पी -- बीजेपी के नेता भी कमाल के लोग हैं। अगुस्ता डील में पैसा किसने खाया ये कांग्रेस बताए, JNU में नारे लगे उसे कन्हैया रोके, पठानकोट हमला किसने किया ये पाकिस्तान बताए, माल्या को लोन क्यों दिया ये उस समय की सरकार बताए तो फिर तुम लोग कुर्सी पर घास छीलने के लिए बैठे हो। चुनाव से पहले तो बड़ी ढींगे हांकते थे की चौकीदारी करेंगे।