Showing posts with label FDI. Show all posts
Showing posts with label FDI. Show all posts

Thursday, June 4, 2015

मार्च में FDI गिरा

खबरी -- खबर है की मार्च में FDI 40 % तक गिर गया ?


गप्पी -- सब कुछ तो करके देख लिया अब क्या प्रधानमंत्री की जान लोगे।

Tuesday, May 19, 2015

कॉर्पोरेट के महारथी कांग्रेस पर बरसे

खबरी -- एक कर्यक्रम में आदि गोदरेज और किरण मजूमदार जैसे कॉरपोरेट के महारथी भूमि बिल और GST पर राज्य सभा में कांग्रेस रुख पर जम कर बरसे। 


गप्पी -- भारत का कॉरपोरेट सेक्टर कांग्रेस को गारंटेड मान  कर चलता है, उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा लाखों करोड़ घोटालों के रूप में कॉर्पोरेट को चटायें जाने के बावजूद बीजेपी का समर्थन किया क्योंकि कॉर्पोरेट को लूट के अवसर देने के मामले में वो बीजेपी को ज्यादा सक्षम मानते हैं, परन्तु अब उन्हें किसी भी  बिल पर कांग्रेस का विरोधी रुख अपनी बेरोकटोक लूट में बाधक नजर आ रहा है। उन्हें कम से कम कांग्रेस से ये उम्मीद नही थी।

खुदरा व्यापार में FDI पर वित्तमन्त्री अरुण जेटली का बयान

खबरी -- क्या खुदरा व्यापार में FDI के सवाल पर अरुण जेटली का बयान अटपटा नही है ?


गप्पी -- अरुण जेटली ने कहा है की हम खुदरा क्षेत्र में FDI के हक में नही हैं। " भले ही हमारी सरकार ने नोटिफिकेसन जारी कर दिया, भले ही सब जगह विदेशी दुकाने खुल जाएँ पर हम ये कहते रहेंगे की हम इसके हक में नही हैं। " उनके कहने का मतलब कुछ ऐसा है की " हमने विदेशी पूंजीपतियों से बाजार खोलने का वादा किया था हमने उसे पूरा किया , हमने देशी व्यापारिओं से वादा  किया था इसलिए हम ये कहते रहेंगे की हम खुदरा क्षेत्र में FDI के हक में नही हैं। सरकार अपना हर वादा निभाएगी। "

धन्य हो !