Tuesday, May 19, 2015

खुदरा व्यापार में FDI पर वित्तमन्त्री अरुण जेटली का बयान

खबरी -- क्या खुदरा व्यापार में FDI के सवाल पर अरुण जेटली का बयान अटपटा नही है ?


गप्पी -- अरुण जेटली ने कहा है की हम खुदरा क्षेत्र में FDI के हक में नही हैं। " भले ही हमारी सरकार ने नोटिफिकेसन जारी कर दिया, भले ही सब जगह विदेशी दुकाने खुल जाएँ पर हम ये कहते रहेंगे की हम इसके हक में नही हैं। " उनके कहने का मतलब कुछ ऐसा है की " हमने विदेशी पूंजीपतियों से बाजार खोलने का वादा किया था हमने उसे पूरा किया , हमने देशी व्यापारिओं से वादा  किया था इसलिए हम ये कहते रहेंगे की हम खुदरा क्षेत्र में FDI के हक में नही हैं। सरकार अपना हर वादा निभाएगी। "

धन्य हो !

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.