खबरी -- बीजेपी के हेडली के बारे में फैसले से उठते सवाल।
गप्पी -- पिछले दिनों जब याकूब मेनन को फांसी की सजा दी गयी तो देश के करीब 100 प्रमुख व्यक्तियों ने राष्ट्रपति से उसे एक हफ्ता आगे सरकाने की अपील की थी। तब बीजेपी और उसके भक्तों ने आसमान सिर पर उठा लिया था और सबको देशद्रोही घोषित कर दिया था। अब 26 /11 का अभियुक्त डेविड हेडली को उसी राष्ट्रवादी सरकार ने माफ़ करने की घोषणा कर दी है। अब राष्ट्रवाद और देशद्रोह जैसे शब्दों का क्या हुआ। अब इन कथित देशभक्तों को सांप क्यों सूंघ गया जो इनके मुंह से एक शब्द नही निकलता। दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट और मुंबई कोर्ट के राष्ट्रवादी वकील तब कहां थे , उन्होंने इसके विरोध में एक शब्द नही बोला। ये सब नकली देशभक्त हैं, जिन्हे अगर अमेरिका का वीजा मिल जाये तो ये शाम होने से पहले देश छोड़ने को तैयार बैठे हैं। क्या ये लोग मांग करेंगे --
1. डेविड हेडली को फांसी दो। उसे माफ़ी देने वाले गद्दार हैं।
2. जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम को भारत को नही सौंपता तब तक उसके साथ कोई बातचीत नही। और जो इस बीच उसे मिलेगा वो गद्दार है।
गप्पी -- पिछले दिनों जब याकूब मेनन को फांसी की सजा दी गयी तो देश के करीब 100 प्रमुख व्यक्तियों ने राष्ट्रपति से उसे एक हफ्ता आगे सरकाने की अपील की थी। तब बीजेपी और उसके भक्तों ने आसमान सिर पर उठा लिया था और सबको देशद्रोही घोषित कर दिया था। अब 26 /11 का अभियुक्त डेविड हेडली को उसी राष्ट्रवादी सरकार ने माफ़ करने की घोषणा कर दी है। अब राष्ट्रवाद और देशद्रोह जैसे शब्दों का क्या हुआ। अब इन कथित देशभक्तों को सांप क्यों सूंघ गया जो इनके मुंह से एक शब्द नही निकलता। दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट और मुंबई कोर्ट के राष्ट्रवादी वकील तब कहां थे , उन्होंने इसके विरोध में एक शब्द नही बोला। ये सब नकली देशभक्त हैं, जिन्हे अगर अमेरिका का वीजा मिल जाये तो ये शाम होने से पहले देश छोड़ने को तैयार बैठे हैं। क्या ये लोग मांग करेंगे --
1. डेविड हेडली को फांसी दो। उसे माफ़ी देने वाले गद्दार हैं।
2. जब तक पाकिस्तान हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम को भारत को नही सौंपता तब तक उसके साथ कोई बातचीत नही। और जो इस बीच उसे मिलेगा वो गद्दार है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.