तुमने कहा था की तुम्हारे मरने से पहले
जन-गण-मन अधिनायक मरेंगे
फिर भारत भाग्य विधाता मरेंगे
और तुम उसके बाद मरोगे
लेकिन ये कौन है
जो तुम्हारी मौत की खबर दे रहे है
और
अगर तुम सचमुच मर गए
तो ये विरोध की आवाजें कहां से आ रही हैं
और कहां से आ रही हैं
विद्रोही गीतों की स्वरलहरी
तुम्हारी मौत की खबर देने वाले झूठे हैं
तुम पहले मर ही नही सकते
विद्रोही
तुमसे पहले जन-गण-मन अधिनायक मरेंगे
फिर भारत भाग्य विधाता मरेंगे
उसके बाद शायद
तुम्हारे मरने की जरूरत ही ना पड़े।
जन-गण-मन अधिनायक मरेंगे
फिर भारत भाग्य विधाता मरेंगे
और तुम उसके बाद मरोगे
लेकिन ये कौन है
जो तुम्हारी मौत की खबर दे रहे है
और
अगर तुम सचमुच मर गए
तो ये विरोध की आवाजें कहां से आ रही हैं
और कहां से आ रही हैं
विद्रोही गीतों की स्वरलहरी
तुम्हारी मौत की खबर देने वाले झूठे हैं
तुम पहले मर ही नही सकते
विद्रोही
तुमसे पहले जन-गण-मन अधिनायक मरेंगे
फिर भारत भाग्य विधाता मरेंगे
उसके बाद शायद
तुम्हारे मरने की जरूरत ही ना पड़े।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.