खबरी -- मालेगांव ब्लास्ट के फैसले पर क्या कहना है ?
गप्पी -- मालेगांव ब्लास्ट की जाँच के बाद NIA ने अदालत में कह दिया की उसके पास अभियुक्तों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इससे पहले NIA 2008 के मालेगांव धमाकों पर भी सबूत ना होने की बात कह चुकी है। उससे पहले समझौता ब्लास्ट के मामले में भी NIA कह चुकी है की कर्नल पुरोहित खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जिस तरह हर केस में NIA किसी के नहीं खिलाफ सबूत ना होने की बात कर रही है लगता है की इसका नाम नालायक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी रख दिया जायेगा।
गप्पी -- मालेगांव ब्लास्ट की जाँच के बाद NIA ने अदालत में कह दिया की उसके पास अभियुक्तों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इससे पहले NIA 2008 के मालेगांव धमाकों पर भी सबूत ना होने की बात कह चुकी है। उससे पहले समझौता ब्लास्ट के मामले में भी NIA कह चुकी है की कर्नल पुरोहित खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जिस तरह हर केस में NIA किसी के नहीं खिलाफ सबूत ना होने की बात कर रही है लगता है की इसका नाम नालायक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी रख दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.