एक भक्त -- प्रधानमंत्री जी आज खूब बोले।
आम आदमी -- किस पर, महंगाई पर ?
भक्त -- नही लेकिन……।
आदमी -- तो भृष्टाचार पर ?
भक्त -- नही वो मेरा मतलब।।।।।।।।।।।।।।।।।।
आदमी -- तो फिर काले धन पर बोले होंगे ?
भक्त -- वो बिहार में -------
आदमी -- ओह, तो युवाओं के रोजगार पर बोले होंगे ?
भक्त -- नही लेकिन वो --------- .
आदमी -- तो क्या देश में सूखे के हालत पर बोले ?
भक्त -- उस पर नही , वो तो -------
आदमी -- तो क्या किसानो की आत्महत्याओं पर बोले ?
भक्त -- नही यार -------
आदमी -- तो फिर किस पर बोले ?
भक्त -- वो बीफ पर।
आदमी -- बीफ पर क्या बोले ?
भक्त -- बोले, मेरा मतलब है उन्होंने कहा की बीफ नही खाना चाहिए , मेरा मतलब है हिन्दुओं को नही खाना चाहिए , उनका मतलब था यदुवंशियों को नही खाना चाहिए और पुरे देश में किसी को नही खाना चाहिए लेकिन गोवा में चलेगा और जम्मू कश्मीर में जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसका स्वागत करते हैं लेकिन किसी विधायक को नही खाना चाहिए और की ये की मतलब है बीफ का निर्यात किया जा सकता है लेकिन गायों को नही मारना चाहिए , लेकिन सरकार बीफ निर्यात पर सब्सिडी देगी वो सही है लेकिन बकरीद पर बकरों को नही मारना चाहिए और की बकरीद के बिना बकरे मारे जा सकते हैं और की सरकार चाहती है की सब मिलजुल कर रहें और कहीं दंगा या हत्या होती है तो उसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए और की ---पता नही।
आम आदमी -- किस पर, महंगाई पर ?
भक्त -- नही लेकिन……।
आदमी -- तो भृष्टाचार पर ?
भक्त -- नही वो मेरा मतलब।।।।।।।।।।।।।।।।।।
आदमी -- तो फिर काले धन पर बोले होंगे ?
भक्त -- वो बिहार में -------
आदमी -- ओह, तो युवाओं के रोजगार पर बोले होंगे ?
भक्त -- नही लेकिन वो --------- .
आदमी -- तो क्या देश में सूखे के हालत पर बोले ?
भक्त -- उस पर नही , वो तो -------
आदमी -- तो क्या किसानो की आत्महत्याओं पर बोले ?
भक्त -- नही यार -------
आदमी -- तो फिर किस पर बोले ?
भक्त -- वो बीफ पर।
आदमी -- बीफ पर क्या बोले ?
भक्त -- बोले, मेरा मतलब है उन्होंने कहा की बीफ नही खाना चाहिए , मेरा मतलब है हिन्दुओं को नही खाना चाहिए , उनका मतलब था यदुवंशियों को नही खाना चाहिए और पुरे देश में किसी को नही खाना चाहिए लेकिन गोवा में चलेगा और जम्मू कश्मीर में जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसका स्वागत करते हैं लेकिन किसी विधायक को नही खाना चाहिए और की ये की मतलब है बीफ का निर्यात किया जा सकता है लेकिन गायों को नही मारना चाहिए , लेकिन सरकार बीफ निर्यात पर सब्सिडी देगी वो सही है लेकिन बकरीद पर बकरों को नही मारना चाहिए और की बकरीद के बिना बकरे मारे जा सकते हैं और की सरकार चाहती है की सब मिलजुल कर रहें और कहीं दंगा या हत्या होती है तो उसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए और की ---पता नही।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.