खबरी -- BCCI के दफ्तर में शिवसैनिकों के हंगामे पर क्या कहना है ?
गप्पी -- ये शिवसेना, बीजेपी और BCCI का फ्रेंडली मैच था। शशांक मनोहर की प्रतिक्रिया से ऐसा लग रहा था की वो शिव सैनिकों का इंतजार कर रहे थे , गेट पर खड़े दो गार्डों ने जानबूझकर गेट खोला और पुलिस नदारद थी। जब सौ के करीब शिवसैनिक BCCI कार्यालय में घुसकर धमकी थे तब पुलिस आकर उनके नीचे आने का इंतजार कर रही थी। उनके नीचे आने के बाद 10-15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकि को सम्मान पूर्वक जाने दिया। अब पुलिस थाने में ही इनकी जमानत कर दी जाएगी और शांति भंग करने जैसी हल्की धाराएं लगाई जाएँगी। अगर विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता होते तो देशद्रोह, जान से मरने की धमकी देने और सरकारी सम्पत्ति को नुकशान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराएं लगाई जाती।
महाराष्ट्र में GOOD Governance के दावे के साथ जंगल राज है और देश इसे देख रहा है।
गप्पी -- ये शिवसेना, बीजेपी और BCCI का फ्रेंडली मैच था। शशांक मनोहर की प्रतिक्रिया से ऐसा लग रहा था की वो शिव सैनिकों का इंतजार कर रहे थे , गेट पर खड़े दो गार्डों ने जानबूझकर गेट खोला और पुलिस नदारद थी। जब सौ के करीब शिवसैनिक BCCI कार्यालय में घुसकर धमकी थे तब पुलिस आकर उनके नीचे आने का इंतजार कर रही थी। उनके नीचे आने के बाद 10-15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकि को सम्मान पूर्वक जाने दिया। अब पुलिस थाने में ही इनकी जमानत कर दी जाएगी और शांति भंग करने जैसी हल्की धाराएं लगाई जाएँगी। अगर विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता होते तो देशद्रोह, जान से मरने की धमकी देने और सरकारी सम्पत्ति को नुकशान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराएं लगाई जाती।
महाराष्ट्र में GOOD Governance के दावे के साथ जंगल राज है और देश इसे देख रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.