Wednesday, March 16, 2016

मदर टेरेसा को सन्त का दर्जा।

खबरी -- सुना है चर्च ने मदर टेरेसा को सन्त का दर्जा देने का फैसला कर लिया है।

गप्पी -- मुझे नही मालूम की चर्च के नियमो के अनुसार सन्त किसे कहा जाता है। लेकिन मैं और मेरे जैसे करोड़ों लोग सालों से मदर टेरेसा को सन्त मानते रहे हैं। मैं उन्हें उनके चमत्कारों के लिए नही बल्कि उनके कार्यों के लिए उन्हें सन्त मानता हूँ। मदर टेरेसा को सन्त मानने के लिए चमत्कारों की पुष्टि का इंतजार उनके द्वारा किये गए कार्यों का अपमान है। वो हमेशा से सन्त थी, चर्च की मान्यता के बिना भी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.